सरायकेला में कलश स्थापना के साथ शुरू हुई शारदीय नवरात्रि की पूजा
सरायकेला। मां दुर्गा की वार्षिक पूजन उत्सव को लेकर माता के भक्तों ने सोमवार से कलश स्थापना कर शारदीय नवरात्र पूजन उत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर माता के भक्तों द्वारा विधि विधान के साथ अपने घरों में कलश स्थापना की गई। जिसके बाद शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा का आह्वान करते हुए माता के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। धार्मिक परंपरा अनुसार गाय के शुद्ध घी का चढ़ावा चढ़ाते हुए माता की आराधना कर आरती की गई। क्षेत्र अंतर्गत शारदीय नवरात्र को लेकर कुछ माता के भक्तों द्वारा उपवास व्रत रखते हुए तो कुछ भक्तों द्वारा फलाहारी उपवास व्रत रखकर मां दुर्गा की उपासना की जा रही है। धार्मिक मान्यता रही है कि शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा की वार्षिक उपासना से सर्व मंगल की कामना पूर्ण होती है।