विहिप ने सभी समाज को साथ लेकर 56 वर्षीय अनाथ प्रतिमा की देह को मुखाग्नि दी

रांची:आज यह बात चरितार्थ हो गई कि जिसका कोई नहीं उसका भगवान होता है. भगवान उनका स्वयं कोई ना कोई रास्ता बना देते हैं. रांची जेल रोड़ स्थित निर्मल हृदय नाम की संस्था में आज पिछले 12-13 वर्षों से रहने वाली “प्रतिमा” नाम की महिला का रात्रि के अंतिम पहर में प्राकृतिक कारणों से 56 वर्ष की अवस्था में देहावसान हो गया. सभी लोग बहुत बेचैन थे कि उनका दाह संस्कार कैसे किया जाएगा.
आश्रम वासियों ने तत्काल विश्व हिंदू परिषद रांची महानगर के अध्यक्ष कैलाश कुमार केसरी से संपर्क किया और केसरी जी यह सुनकर बहुत द्रवित हो उठे. विश्व हिंदू परिषद के सभी कार्यकर्ताओं को सूचित किया कि कोई भी हिंदू यदि इस प्रकार स्वाभाविक मृत्यु को प्राप्त होता है तो उसके पार्थिव शरीर को पंचतत्व में विलीन करने का दायित्व हम सबका है. अतः इसी को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद के सेवा विभाग के प्रांत सह सेवा प्रमुख अशोक कुमार अग्रवाल और रांची विभाग सेवा प्रमुख राजेंद्र प्रसाद सिंह मुंडा ने तत्काल मारवाड़ी सहायक समिति से संपर्क कर मुक्तिधाम हरमू में उनके दाह संस्कार की व्यवस्था की गई. दोपहर 3 बजे मुक्तिधाम में संत सुपन समाज रांची (डोम समुदाय) के प्रमुख रंजीत कुमार राम, अरुण कुमार राम की देखरेख में कैलाश केसरी ने दिवंगत प्रतिमा के पार्थिव देह को पंडित भीम पान्डे जी के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुखाग्नि देकर पंचतत्व में विलीन किया.
इस अवसर पर यहां अग्रवाल नारनौली समाज के संतोष अग्रवाल, राजेश अग्रवाल श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा संस्थान के राजीव अग्रवाल व उनके बहुत से सहयोगी जनजातिय समाज के विजय मिंज, अभय मिंज, बिरसा उरांव, मनोज मुंडा, डोम समाज से शिवा, कल्लू अरुण रंजीत राजदेव और मुक्तिधाम पर शवदाह में सहायक के रूप में सहयोग करने वाले बहुत से सहयोगी, उपस्थित रहे। जैन समाज से वयोवृद्ध धर्म चन्द्र जैन जिन्होंने ने अब तक 8,500 से अधिक शवदाह किये हैं, मारवाड़ी ब्राह्मण समाज से सीताराम शर्मा जिन्होंने स्वयं 6,000 से अधिक शवदाह किये हैं, माहेश्वरी समाज के शिवशंकर साबू आदि ने प्रतिमा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विश्व हिंदू परिषद के सेवा विभाग के प्रांतीय प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि विहिप केे बहुत से कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह मुंडा, अशोक कुमार अग्रवाल, सीताराम शर्मा, अमित केसरी, देवेंद्र दास, शुभम चौधरी, विजय, अक्षय कुमार सभी उपस्थित रहे और पूर्ण श्रद्धा के साथ दाह संस्कार के कार्यक्रम को संपन्न किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *