आदिवासी समाज अरगड्डा में 24 को बोड़ोबोजिन और 25 मार्च को ग्राम देवी दिशाउली की करेगा पूजा उपासना
संवाददाता
गिद्दी।नीचे धौड़ा अरगड्डा एवं आस पास के आदिवासी समाज द्वारा वनदेवी मंदिर के समीप बैठक आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता भरत गोप ने की। बैठक में सर्वसम्मति से 25 मार्च को ग्राम देवी- देवता, दिशाउली माता का पूजा अनुष्ठान भव्य तरीके से करने का निर्णय लिया गया। इसके पूर्व 24 मार्च को रात्रि 8 बजे से आदिवासी समाज बोड़ोबोजिन पूजा प्रारंभ करेंगे। जो दूसरे दिन तक जारी रहेगा। इस अनुष्ठान को लेकर आदिवासी समाज के बुजुर्ग ओजेन हांसदा, चंपई मुंडा ने बताया कि दिशाउली माता के पूजा के दिन पूरे समाज के लोग जंगल टोंगरी में ही भोजन पकाकर सपरिवार प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं। इस दिन किसी के घर में चूल्हा नहीं जलता है। यह परंपरा बरसों पुरानी है। जिसे समाज के प्रत्येक लोग निभाते हैं। इस मौके सभी लोग पूजा कर पूरे परिवार व समाज के लिए दिशाउली माता से खुशहाली, सुखमय जीवन की कामना भी करते हैं। मौके पर भगतु गोप, सुरेंद्र गोप, बगान गोप, आकाश गोप, विनोद गोप, करण गोप, राकेश गोप, मनोज मुंडा, केदार मुंडा, दिलीप मुंडा, रवि हांसदा, रोहित हांसदा, आकांक्षा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, नीतू कुमारी, भारती गोप, सोनी कुमारी, इंदु देवी, उर्मिला देवी, प्रिया कुमारी समेत कई उपस्थित थे।