विधानसभा की अनुसूचित जाति,जनजाति,अल्पसंख्यक एवम पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति की टीम पहुंची लातेहार,की समीक्षा
लातेहार: झारखंड विधानसभा की अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सभापति लोबिन हेंब्रम की अध्यक्षता में सोमवार को लातेहार परिसदन के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी लेना, लाभुकों को मिलने वाले लाभों की बारीकी से अध्ययन करना, योजनाओं को धरातल पर उतारने में प्रशासन की क्षमता का आकलन करना और सारी स्थितियों से राज्य सरकार को अवगत कराना समिति के दौरे व इस बैठक का उद्देश्य है।
समीक्षा बैठक में क्रमवार तरीके से सभी विभागों की योजनाओं, उसके कार्यान्वयन की स्थिति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
समीक्षा क्रम में सभापति द्वारा विस्तृत समीक्षा करते हुए तीन वर्षों में लातेहार जिला अन्तर्गत आवंटित मद के अनुरूप किये गये व्यय की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी लक्ष्य विभागों को सरकार द्वारा तय किया गया है उसे शत प्रतिशत ससमय पूरा करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान उन्होंने जिला स्तर के अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को मिलें इसका विशेष रूप से ध्यान रखें, ताकि अंतिम पायदान के अंतिम व्यक्ति को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री आलोक शिकारी कच्छप, परियोजना निदेशक आईटीडीए विंदेश्वरी ततमा, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार शेखर कुमार, समेत सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

