राज्य सरकार मोटिया मजदूरों के लिए अनेक कल्याणकारी योजना चला रही है: सयूम अंसारी

खूंटी: स्थानीय डाक बंगला परिसर में संगठन के सभी विंग की बैठक हुई। बैठक असंगठित कामगार मोटिया मजदूर किसान संघ खूंटी के अध्यक्ष सयूम अंसारी की अध्यक्षता में हुई। इसमें मुख्य रूप से छोटा नागपुरिया तेली उत्थान समाज के अध्यक्ष शिवनारायण गंजू उपस्थित हुए। उन्होंने कहा मजदूरों को हर संभव मदद करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा छोटे भाई सयूम अंसारी के नेतृत्व में यह संगठन बहुत अच्छा काम कर रही है। वहीं संघ के अध्यक्ष सयूम अंसारी ने कहा कि असंगठित मोटिया मजदूरों के कल्याण के लिए राज्य सरकार अनेक जन कल्याणकारी योजना चला रही है। इस योजना से मजदूरों को लाभ भी मिल रहा है। बहुत सारे मजदूरों ने अब तक लेबर कार्ड नहीं बनवाया है। जल्द से जल्द बनवा लें और जिनका बन गया है वह लाभुक फॉर्म जमा कर दें ताकि सरकार द्वारा सरकारी योजनाओं का मजदूरों को भरपूर लाभ मिले। बहुत सारे मजदूरों की शिकायत है कि लेबर कार्ड बनाने के लिए दिया है,लेकिन अबतक नहीं बन पाया है। इस विषय पर श्रम अधीक्षक से मिलकर आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा। मौके पर गोपाल महतो कुलदीप राम, पवन कुमार, विनोद राम, अरविंद महतो, विजय सोवसी, दिलीप भोक्ता, इलियास टूटी, जोसेफ बेंगरा, जोगेश्वर बड़ाईक, सैनिका मुंडा, लच्छू लोहरा, आनंद बैठा, सिकंदर नायक, कमरुद्दीन अंसारी, धनेश्वर साहू, रेखा देवी, सुनीता देवी ,संगीता देवी, आशा कुमारी, रूपा देवी, झालो देवी आदि सैकड़ों की संख्या में मजदूर किसान उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *