आवंटन के बाद भी तीन महीने से गैर सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक एवम शिकेत्तर कर्मचारियों का वेतन लंबित
रांची : राज्य सरकार गरीब बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन की बात करती है। लेकिन बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षकों और मन टीचिंग स्टाफ को पिछले तीन महीने से बकाया वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। जबकि इसका विभाग से आवंटन हो चुका है। पॉलीटिकल नेता दिलीप मिश्रा ने इस संबंध में झारखंड सरकार के प्राथमिक शिक्षा,स्कूली शिक्षा एवम साक्षरता विभाग को पत्र लिखा है। खूंटी जिला सहित झारखंड के पांच जिले गुमला,सिमडेगा,बोकारो,पूर्वी सिंहभूम जिले के गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक सहित प्रारंभिक विद्यालयों सरकार के द्वारा स्वीकृत पदों के विरुद्ध वैध रूप से नियुक्त एवम कार्यरत शिक्षक एवम शिकेत्तर कर्मचारियों का बकाया वेतन का भुगतान पिछले कई महीने से नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि खूंटी जिले में अल्पसंखयक शिक्षकों के बकाया मद हेतु आवंटित राशि जो तेरह करोड़ संतावन लाख अठत्तर हजार चार सौ बाबन रुपए को शिक्षकों को भुगतान किया जाय।आखिर किस करण से तीन महीने से अल्पसंख्यक शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है।