शहीदों की कुर्बानी नहीं भुलाया जा सकता : लकड़ा

लातेहार : झारखंड जगुआर के डिप्टी कमांडेंट शहीद राजेश कुमार के याद में लातेहार पुलिस ने कान्फ्रेंस हाल का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन बुधवार को पुलिस उप महानिरीक्षक पलामू प्रमंडल राजकुमार लकड़ा एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक पलामू प्रमंडल राजकुमार लकड़ा ने कहा कि अपने कर्तव्य को निर्वहन करते हुए डिप्टी कमांडर राजेश कुमार ने अपने प्राणों की आहुति दी है, उनके कुर्बानियों को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस संस्मरण दिवस पर उनकी याद में कान्फ्रेंस हाल का अनावरण किया गया। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजनी कहा कि लातेहार थाना क्षेत्र के नावागढ़ पंचायत के सलैया जंगल में 28 सितंबर 2021 को झारखंड जनमुक्ति परिषद जेजेएमपी उग्रवादियों से लोहा लेते हुए डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार शहीद हो गए थे। इनके याद में लातेहार पुलिस ने एसपी कार्यालय के सभागार हाल का उनके नाम से अनावरण करते हुए उदघाटन किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे वीरगति पाने वाले पुलिस अफसरों को हमेशा याद किया जाएगा। इस मौके पर एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी लातेहार अमित कुमार गुप्ता, मेजर सुशांत कुमार, सार्जेंट संतोष कुमार, बबलू कुमार ,आशुतोष कुमार, भानु प्रताप सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *