दुलमी प्रखंड क्षेत्र के तीन जगहों में विधायक ने किया विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

रजरप्पा: दुलमी प्रखंड अंतर्गत सिकनी में दुर्गा मंदिर से चितरपुर रेलवे फाटक तक पथ के मरम्मतीकरण कार्य का उद्घाटन तथा हरहद कंडेर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गेट सहित चहारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं भयपुर से सिरू तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुनीता चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि रामगढ़ के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करते हुए नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुनीता चौधरी ने कहा कि क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। इसी के तहत आज दुलमी प्रखंड क्षेत्र में कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। लोगों की जरूरतों एवं सुविधाओं को देखते हुए आगे भी क्षेत्र में विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का काम करूंगी। वहीं पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने कहा कि पिछले 3 साल से रामगढ़ में विकास थम गया था। आपलोगों ने यहां पुनः परिवर्तन करते हुए सुनीता चौधरी को अपना विधायक चुनकर आजसू पार्टी को रामगढ़ का प्रतिनिधित्व सौंपा। जिसका परिणाम है कि रामगढ़ में फिर से विकास कार्य को धरातल पर उतारने का काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि आपलोग अपनी एकजुटता बनाए रखें, आजसू पार्टी हर कदम में आपलोगों के साथ रहेगी। इससे पूर्व ग्रामीणों ने माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में गोला की जिप सदस्य सरस्वती देवी, जिप सदस्य की पूर्व प्रत्याशी सरिता देवी, आजसू नेता गजेंद्र चौधरी, मिथिलेश महतो, ब्रजनंदन महतो, बलराम महतो, प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार, छोटेलाल महतो, रमन पटेल, बालकृष्ण ओहदार, परवेज अहमद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *