लंदन से दो फिल्म ‘सपना’ और ‘मितवा’ कर स्वदेश लौटे अभिनेता रोहित राज यादव

चर्चित अभिनेता रोहित राज यादव अपनी दो मच अवेटेड फिल्म ‘सपना’ और मितवा’ की शूटिंग पूरी कर स्वदेश लौट आए हैं। इन फिल्मों में उनके साथ भोजपुरी अभिनेत्री गुंजन पंत और पूनम दुबे मुख्य भूमिका में है। फिल्म की कहानी बेहद रोचक और एंटरटेनिंग है। यह कहना है रोहित राज यादव का जो अभी लंदन में अपनी फिल्म सपना के शेड्यूल को पूरा कर वापस भारत आए हैं। उनकी माने तो यह फिल्म हिंदी भाषी दर्शकों के साथ-साथ फिल्म प्रेमियों को बेहद पसंद आने वाली है। फिल्म को रोहित राज यादव ने खुद ही प्रोड्यूस किया है जबकि इस फिल्म का निर्देशन राकेश सिन्हा ने किया है। रोहित राज यादव इससे पहले भी कई भोजपुरी सिनेमा में अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में छाप छोड़ चुके हैं।

मां शांति एंटरटेनमेंट और सम्राट मूवीस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर से हिंदी फिल्म ‘सपना’ और मितवा’ का निर्माण हुआ है जिसको लेकर रोहित राज यादव काफी एक्साइटेड हैं। रोहित कहते हैं कि इस फिल्म की कहानी ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। सपना हर किसी को देखना चाहिए और उसे पूरी शिद्दत से पूरा करने में लग जाना चाहिए। हमारी फिल्म की कहानी भी एक सपना के ऊपर ही आधारित है। लेकिन यह सपना क्या है, इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा और यह जब सिनेमाघरों में आएगी तब आपको पता चल जाएगा कि यह सपना कितना मनोरंजक और जरूरी है। वहीं, ‘मितवा’ दोस्ती पर आधारित फिल्म है। दोनों अलग कॉन्सेप्ट की फिल्म है। उन्होंने बताया कि इस बड़े बजट की फिल्म में हर शॉट परफेक्शन के साथ शूट किया गया है, तो कलाकारों ने भी अपना हंड्रेड परसेंट दिया है। फिल्म की कहानी गाने और संवाद दर्शकों को कनेक्ट करने वाले हैं। इसलिए मैं अपने दर्शकों से गुजारिश करना चाहूंगा कि जब यह फिल्म थिएटर में आए तो आप जरूर सपरिवार जाकर देखें।

रोहित ने बताया कि फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक राकेश सिन्हा कर रहे हैं जबकि फिल्म की कहानी रामचंद्र सिंह और रौशन गड्डी ने लिखी है। फिल्म में रोहित राज यादव और गुंजन पंत के अलावा पूनम दुबे भी मुख्य भूमिका में है। यानी रोहित राज यादव दो खूबसूरत अभिनेत्रियों के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करते नजर आने वाले हैं। फिल्म में मशहूर कॉमेडियन रोहित सिंह मटरू भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। उनके साथ रीत वाघेला राकेश सिन्हा और रामचंद्र सिंह भी फिल्म में नजर आने वाले हैं। जबकि कोरियोग्राफर दीपक सावन और डीओपी इकबाल सिंह हैं। हालांकि हम आपको यह भी बता दें कि फिल्म के कुछ शेड्यूल की शूटिंग इंडिया में होनी है जिसकी कास्टिंग फिलहाल बाकी है। लेकिन उससे पहले यह दावा किया जा रहा है कि सपना एक बेहतरीन हिंदी फिल्म होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *