वीरों की शहादत ने भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया : खीरु
रांची : हूल दिवस के अवसर पर राज्यसभा सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो ने हूल विद्रोह के नायक अमर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फ़ुलो-झानो को नमन किया। प्रदेश जदयू कार्यालय में वीर शहीदों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी डॉ आफ़ताब जमील, श्रवण कुमार, भगवान सिंह, सागर कुमार, आशा शर्मा, संजय सिंह, मनोज सिन्हा, राजीव रंजन सिंह, बैजनाथ पासवान, रामजी प्रसाद, एवं अन्य उपस्थित रहे।
श्री खीरु महतो ने कहा कि अमर शहीदों ने ब्रिटिश हुकूमत के ख़िलाफ़ विद्रोह का बिगुल फूंका और उनके दांत खट्टे कर दिए। वीरों की शहादत ने भारत को अंग्रेजो की गुलामी से मुक्त कराया। वह आजीवन शोषण, दमन, भय, भूख एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष करते रहे। हूल क्रांति जनजाति समाज के लिए शौर्य और गौरव का प्रतीक है। उनकी शहादत सदैव हमें प्रेरित करती रहेगी।

