विस में उठा आरोपी अभियंता को PPM Cell का नोडल अधिकारी बनाने का मुद्दा

रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में विधायक प्रदीप यादव ने Pileline Project Monitoring Cell (PPM Cell) का नोडल अधिकारी सेवानिवृत्त कार्यपालक अभियंता विमल कुमार झा को बनाये जाने का मुद्दा उठाया। वह जल संसाधन विभाग से रिटायर हुए हैं। वे कई आरोप से घिरे हैं। विधायक ने अल्प सूचित प्रश्न में यह सवाल उठाते हुए कहा कि उक्‍त अधिकारी पर 2015, 2007, जनवरी 2021 में आरोप लगे हैं। वे आरआरडीए में नक्शा घोटाले में नामित अभियुक्त है। ऐसे अधिकारी की सेवानिवृत्त के बाद पुनः संविदा पर नियुक्ति की गई है। सरकार इनपर लगे आरोप को क्‍यों छिपा रही है।
उनके सवाल का जवाब देते हुए मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि विमल कुमार झा के विरुद्ध मात्र एक ही मामला है। उनपर 15 अप्रैल, 2015 को आरोप लगा है। सरकार ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर इनकी नियुक्ति की है। इसपर सीएम का अनुमोदन प्राप्त है। अगर विधायक को कोई गड़बड़ी दिखती है तो उनसे चर्चा कर लिया जाएगा। इस पर विधायक ने कहा, हमसे व्यक्तिगत बात करने की कोई जरूरत नहीं है। ना ही वे इच्छुक हैं।
विधायक प्रदीप यादव ने नियुक्ति की जांच मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर करने की रखी। मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने इसपर हामी भरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *