भारत का संविधान देश के हर नागरिक को देता है समान अधिकार : उपायुक्त

खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में समाहरण के सभागार में संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संविधान दिवस की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त की अगुवाई में संविधान के उद्देश्यिका को पढ़कर शपथ लिया गया कि ‘‘हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों कोः सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए. दृढ़ संकल्प होकर अपने इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर 1949 ई (तिथि मार्गशीर्ष, शुक्ल सप्तमी, संवत दो हजार छह विक्रमी) को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।‘‘

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि आज का दिन बहुत ही हर्ष एवं उल्लास का दिन है। 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान को अंगीकृत किया गया था। हमसब ने इसे स्वीकार किया था। इसलिए 26 नवंबर को संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है। उन्होंने संविधान दिवस के अवसर हमलोगों को समाज में संविधान के महत्व का प्रसार करने तथा संविधान के निर्माण में डॉ भीमराव अंबेडकर के अमूल्य योगदान, उनके विचारों व आदर्शों का स्मरण करने का संकल्प लेने अपील की। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान ऐसा महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो देश के हर नागरिक को समान अधिकार देता है। भारत का संविधान सर्वाेपरि है। उन्होंने कहा कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम मिलकर विकास की राह बनाएं। हर स्तर पर लोगों का सहयोग करते हुए उन्हें प्रगति की ओर अग्रसर करने में अहम भूमिका निभाएं। हर अधिकारी व कर्मी संवेदनशील होकर कार्य करें।
मौके पर उप विकास आयुक्त नितीश कुमार सिंह, परियोजना निदेशक, आईटीडीए संजय कुमार भगत सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *