प्रदेश राजद कार्यालय में अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती मनाई गई
रांची: झारखंड प्रदेश राजद कार्यालय में बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी की जयंती मनाई गई। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि शहीद जगदेव बाबू आज के दिन भी प्रासंगिक है।उनका एक कथन कि पहली पीढ़ी मारी जाएगी, दुसरी पीढ़ी जेल जाएगी और अंतिम पीढ़ी राज करेगी पिछड़े शोषित वंचितों एवं गरीबों की लड़ाई आजीवन लड़ने वाले सामंती शक्तियों को धूल चटाने के लिए आज बहुत ही श्रद्धा के साथ इनको याद किया जाता है।
वक्ताओं ने कहा कि इनकी लड़ाई को लड़ने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी को भी निशाने पर लिया गया, आज संकल्प लेने की जरूरत है कि इनके बताए हुए रास्ते पर चलकर सबों के मान सम्मान दिलाने की लड़ाई लड़ना समय की मांग है।आज भी सामंतवादी विचारधारा के लोग सक्रिय है।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र महतो, शैलेन्द्र शर्मा,सुरेंद्र प्रसाद, रंजन कुमार,रामभजन यादव, विजय यादव, नवीन कुमार, विशाल कुमार,कमलेश यादव,मंतोष यादव , सब्बर फातमी, सुबोध पासवान, क्षितिज मिश्रा,रामकुमार सहित काफी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।