ऐतिहासिक चट्टी जतरा सम्पन,संस्कृतिक कार्यक्रम का लोगो ने जमकर उठाया लुफ्त

भंडरा(लोहरदगा): भंडरा प्रखंड के चट्टी गांव में विजयादशमी के दूसरे दिन लगने वाला ऐतिहासिक चट्टी जतरा शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शांति पूर्ण वातावरण में सम्पन हुआ। जतरा में झारखंड के पारंपरिक सांस्कृतिक का अनूठा झलक देखने को मिला। जतरा में भंडरा प्रखंड के चट्टी एवं आसपास के गांवों से पहुंचे खोड़हा समूह द्वारा प्रस्तुत खोड़हा नृत्य ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मौके पर जतरा आयोजन समिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में रांची से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत के साथ नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जतरा समारोह में शामिल हुए बतौर मुख्य अतिथि भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री बिंदेश्वर उरांव ने फीता काटकर जतरा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जतरा आयोजन समिति की ओर से अतिथि का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। जतरा समारोह में प्रखंड के दर्जनों गांवों के खोड़हा मंडलियों ने भाग लिया। मौके पर मुख़्य अतिथि बिंदेश्वर उरांव ने कहा कि जतरा समारोह जनजातियों की परंपरा संस्कृति एवं इतिहास को याद करने का प्रयास है। जतरा, सरहुल, खोड़हा नृत्य आदिवासी एकता का प्रतीक है। यह समाज को एक सूत्र में बांधे रखता है। उन्होंने कहा कि मेला के आयोजन से समाज में एकता बढ़ती है। यहां पर जतरा मेला काफी दिनों से आयोजित होता आ रहा है। मुख्य अतिथि ने कहा कि गांवों में जतरा मेला के आयोजन से भाईचारगी बढ़ती है। इधर जतरा में ईख, चाट फुचका, मिठाइयां, खिलौने, शृंगार सामग्री की जमकर बिक्री हुई। भंडरा प्रखंड के साथ-साथ बेड़ों प्रखंड के विभिन्न गांवों के लोगों ने जतरा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का खूब लुत्फ उठाया। मौके पर भंडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार, विकाश कुमार विश्वकर्मा, मुकेश तिवारी, दुबराज तिवारी,पूनाई उरांव, विकास गिरी, पंकज मिश्रा, मुकेश चौधरी, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *