बच्चों के आकादमिक सफलता के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है उद्देश्य
खूंटी: जिला अंतर्गत रेल अभियान का संचालन किया जा रहा है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने एवं उनके अधिगम स्तर में अपेक्षित उपलब्धि प्राप्त कराने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट रेल के अन्तर्गत सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में छात्र – छात्राओं के लिए साप्ताहिक परीक्षा का आयोजन किया गया।
प्रोजेक्ट रेल के अन्तर्गत पढ़ाये गये सिलेबस के आधार पर बच्चों का मूल्यांकन वस्तुनिष्ठ प्रश्न के अनुसार किए जाते है। साथ ही परीक्षा का मूल्यांकन भी आज विद्यालयों में किया गया।
झारखंड स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तत्वाधान पर जिला अंतर्गत संचालित प्रोजेक्ट- रेगुलर एसेसमेंट फॉर इंप्रूव लर्निंग तहत राज्य सरकार के नियंत्रणाधीन सभी कोटि के कक्षा 1 से कक्षा 12 के विद्यालय में संचालित सप्ताहिक जांच परीक्षा का निरंतर अनुश्रवण भी किया जा रहा है। प्रोजेक्ट रेल तहत छात्र-छात्रों की उपस्थिति, साप्ताहिक जांच का नतीजा प्रतिशत तथा परीक्षा उपरांत निर्धारित प्रपत्र में डाटा अपडेट कार्य किए जा रहे हैं।
बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने एवं उनके अधिगम स्तर में अपेक्षित उपलब्धि प्राप्त कराने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट रेल का संचालन एक सार्थक प्रयास है।

