बिहार में ठनका ने ले ली सात लोगों की जान, 12 जिलों में बारिश का अलर्ट
पटनाः बिहार में पिछले 24 घंटे में ठनका ने सात लोगों की जान ले ली। इसमें गया में तीन, रोहतास में एक, औरंगाबाद में एक और कैमूर में एक की मौत हो गई। सीएम नीतीश कुमार ने इस घटना पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। सीएम ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में सतर्क रहें। जरूरी ना हो तो घर में रहें। वहीं मौसम विभाग ने 12 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, सहरसा, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में बारिश की संभावना है। वहीं किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा, कटिहार और भागलपुर के कुछ हिस्सों वज्रपात के साथ भारी बारिश का अलर्ट है। बिहार का मौसम अगले दो दिन इसी तरह का रहेगा। पूरे बिहार में बादलों जैसा आवरण रहेंगे। पटना समेत 26 जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। बीच बीच में हल्की बारिश होने की भी संभावना है। लेकिन उमस लोगों को थोड़ा परेशान करेगी।

