गतका खेल को लोकप्रिय बनाने के लिए विशेष उपाय किए जाएंगे : जगजीवन सिंह

पटना: बिहार में गतका खेलों को लोकप्रिय बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए राज्य सरकार से मिल कर स्कूलों मे ट्रेनिंग की व्यवस्था करेगी ।
गतका खेलों को लोकप्रिय बनाने तथा असम में होने वाले नेशनल गेम में भाग लेने के लिए एसोसिएशन की विशेष बैठक अंबेडकर मेमोरियल हॉल, दरोगा प्रसाद राय पथ में हुई।
मौके पर अध्यक्ष जगजीवन सिंह ने कहा कि असम में होने वाले गतका के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार की टीम भी भाग लेगी। अगस्त माह में यह प्रतियोगिता वहां होगी।
उन्होंने कहा कि गतका को पूरे बिहार में लोकप्रिय बनाना है । उसके लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि बिहार ओलंपिक में गतका खेल को भी शामिल कराना है । इसके लिए मुख्यमंत्री से मांग की जाएगी।
साथ ही इस खेल को लोकप्रिय बनाने के लिए सभी स्कूलों में भी इसकी ट्रेनिंग की व्यवस्था कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि साल में राज्य स्तरीय कम से कम 4 टूर्नामेंट का आयोजन होगा। एक नेशनल गेम का भी आयोजन होगा ।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार से खेल कैलेंडर में गतका को भी शामिल करने की मांग की गई है । मुख्यमंत्री से भी इस संबंध में जल्द मिलकर आग्रह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गतका को गतिशील बनाने के लिए एसोसिएशन की कार्यकारिणी का पुनर्गठन आज किया गया। जिसमें प्रतिभावान खिलाड़ियों के अलावा सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय विभिन्न गणमान्य लोगों को जगह दी गई है।
इस अवसर पर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी भोला कुमार थापा ने कहा कि गतका खेलों के मामले में बिहार को श्रेष्ठ स्थान पर लाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे । जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में जिला स्तरीय गतका खेलों का आयोजन किया जाएगा। इससे चयनित प्रतिभावान छात्रों को असम के नेशनल गेम में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *