तेजस्वी यादव पहुंचे सुईया बाजार,मृतकों के परिजनों से की मुलाकात,50-50हजार रुपए की आर्थिक मदद की

बांका: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव शुक्रवार को सड़क मार्ग से चांदन प्रखंड के सुइयां बाजार पहुंचे। वहां पर उन्होंने पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले दो युवकों के शोक-संतप्त परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने मृतक फैजल अंसारी (20 वर्ष) और बसीम अंसारी (18 वर्ष) के परिजनों को ढाढ़स बंधाया। गौरतलब है कि 15 मार्च को थाना क्षेत्र के गढ़ुआ जंगल के पास वाहन की टक्कर से दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी। तेजस्वी यादव ने पीड़ित परिवारों को संवेदना प्रकट करते हुए तत्काल राहत स्वरूप दोनों मृतकों के पिता को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
उन्होंने इस हादसे को ‘मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बताया और कहा कि इस दर्दनाक हादसे की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। वहीं तेजस्वी यादव ने इस घटना की जानकारी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी दी है और कहा कि राजद परिवार पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए संकल्पित है। हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती। तेजस्वी यादव से मिलने झारखंड के मंत्री संजय प्रसाद पहुंचे। दोनों नेताओं में काफी देर तक बातचीत हुई। इस दौरान झारखंड की राजनीति पर चर्चा हुई।
इस मौके पर राजद के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *