तेज प्रताप खेल रहे थे होली, घर से चोर ले उड़े लाखों की संपत्ति
पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े पुत्र और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव के घर से लाखों रुपए का सामान चोरी हो गया है। इसकी शिकायत तेज प्रताप यादव की ओर से पटना के कोतवाली थाने में कराई गई है। यह तब हुआ जब तेज प्रताप होली के दिन कान्हा के वेशभूषा में सज संवरकर रंग-गुलाल से होली खेल रहे थे।
तेज प्रताप के निज़ी सहायक ने सचिवालय थाना दर्ज कराई गई शिकायत में कहा है कि उनके घर से लैपटॉप और अन्य कीमती सामान की चोरी हुई है। इसमें वृंदावन से होली के दिन तेज प्रताप के यहां होली खेलने आए कलाकारों पर चोरी का शक जाहिर किया गया है।चोरी की यह घटना 9 मार्च की रात की है।
शिकायत में कहा गया है कि मंत्री तेजप्रताप यादव के सरकारी आवास 3 स्ट्रैंड रोड से 5 लाख के सामान की चोरी हो गई है। इसमें वृंदावन से आए दीपक कुमार समेत 6 कलाकारों पर चोरी का आरोप जाहिर किया गया है। सूत्रों के अनुसार जब इस सम्बंध में दीपक से तेज प्रताप के लोगों ने बात की तो उसने फोन पर धमकी दी।
चोरी होने का पता तेज प्रताप को 10 मार्च की सुबह चला। इसके बाद सामान के बारे में पता लगाया जाने लगा और उसी दौरान शक की सुई वृन्दावन के कलाकारों पर गई हुई है।
गौरतलब है होली पर तेज प्रताप भगवान कृष्ण की वेश-भूषा में नजर आए थे। वे ना सिर्फ बांसुरी बजाते हुए होली खेली बल्कि इस दौरान लट्ठ मार होली भी खेली। होली के दिन उन्होंने अपने पिता लालू यादव को वीडियो कॉल भी किया और होली की बधाई दी।

