तेज प्रताप ने राजद एमएलसी सौरभ कुमार पर लगाए गंभीर आरोप, सौरभ बोले , वो शायद नाराज हैं
पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पश्चिमी चंपारण जिले से राजद एमएलसी इंजीनियर सौरभ कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद सत्ता के गलियारों में चर्चा तेज हो है। राजद एमएलसी सौरभ कुमार ने तेजप्रताप यादव द्वारा लगाये गये आरोप के जवाब में कहा कि तेजप्रताप यादव से मेरी कोई नाराजगी नहीं है. तेजप्रताप यादव ने मुझे फोन किया था. लेकिन मैं बोचहां उपचुनाव में व्यस्त था. जिस कारण से मैंने उनका फोन नहीं उठाया. मेरे फोन नहीं उठाने से तेजप्रताप यादव थोड़े नाराज हैं. लेकिन शनिवार को जब मैं उनसे मिलूंगा तो उनकी नाराजगी दूर हो जाएगी.
50 लाख के बाथरूम बनाने के आरोप पर कहा कि इसके लिए 50 करोड़ का घर भी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे खुद पता नहीं है कि 50 लाख का बाथरूम बनता कैसे है. मेरे ऊपर गंभीर आरोप लगे हैं जो बेबुनियाद हैं.
मैं एक कारोबारी हूं. मेरा बिजनेस हर जगह है. मैंने चुनाव लड़ने के दौरान डिक्लेरेशन में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. अगर तेजप्रताप यादव जांच कराना चाहते हैं तो जांच करा सकते हैं. मैंने अपनी संपत्ति सबके सामने रख दिया है. तेजप्रताप यादव को किसी ने मेरे खिलाफ भड़काया है. जिस कारण वह गलत बयान दे रहे हैं.

