टेक्निकल छात्र संघ ने कुलसचिव से की मुलाकात,3rd सेमेस्टर परीक्षा ऑनलाइन लेने का किया अनुरोध
रांची : टेक्निकल छात्र संघ के बैनर तले अभिषेक बनर्जी की अध्यक्षता में बुधवार को एमबीए के छात्रों ने परीक्षा नियंत्रण सविता नायक से मिल कर एमबीए के 3rd सेमेस्टर परीक्षा ऑनलाइन लेने का अनुरोध किया। साथ ही छात्रों ने कहा कि जब क्लास ऑनलाइन हुआ है तो परीक्षा ऑफलाइन कैसे दे। उसके बाद छात्र अपनी मांग को ले कर नवनुक्त कुलसचिव डॉ० अमर कुमार चौधरी के पास गए ।पहले श्री चौधरी ने उनका स्वागत कर पौधा रोपण विश्वविद्यालय परिषद में करवाया। इसके बाद छात्र- छात्राओं अपनी परेशानी से अवगत करवाया। श्री चौधरी ने मांगों को लिखित रूप में देने को कहा और छात्रों के हित में निर्णय लेने का आश्वासन दिया। इस में मुख्य रूप में सौरव दूबे,बिभू झा,रंजन सिंह,अर्जुन,प्रेम प्रकाश गॉष,सैयद,आलोक,हेमंत,विवेक,आशीष तिवारी,पिस्पंजलि,सासीवाला,रूकसर आदि लोग थे।

