प्रतिभा चयन एवं खोज प्रतियोगिता परीक्षा का हुआ आयोजन
सी.सी.एल.रजरप्पा क्षेत्र स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आज विद्या विकास समिति ,झारखण्ड द्वारा आयोजित विद्या भारती प्रतिभा चयन एवं खोज की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न की गई। इसमें कक्षा चतुर्थ से लेकर दशम तक के कुल 314 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। परीक्षा दो पालियों में ओ.एम.आर. शीट पर ली गई। प्राचार्य उमेश प्रसाद ने बतलाया कि यह प्रतियोगिता परीक्षा विद्या भारती के विद्यालयों में प्रत्येक् सत्र में आयोजित होती है, तथा इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रतिस्पर्द्धात्मक विकास करना है। प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्रा मुख्य परीक्षा में सम्मिलित किए जाएँगे।मुख्य परीक्षा में सफलता के बाद उन्हें नकद पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है। आज परीक्षा के सफल संचालन में प्रतियोगिता प्रमुख मिथिलेश कुमार खन्ना, परीक्षा प्रमुख इंद्रजीत सिंह, अशोक कुमार सुधांशू,शशिकांत, मनीष कुमार सिंह सहित सभी आचार्य-आचार्यों की प्रमुख भूमिका रही।

