फुटपाथ पर सोए पहलवानों की तस्वीर साझा कर स्वाति ने कहा-ऐसा अपमान !

नई दिल्ली : जिन्होंने विदेशी सरजमी पर बढ़ाई तिरंगे की शान, आज क्यों हो रहा है उनका ऐसा अपमान ? ये बात दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने ट्वीट करते हुए कही है। इसके साथ उनके द्वारा फुटपाथ पर सोते हुए पहलवानों की तस्वीर भी साझा की गई है। उन्होंने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है।
स्वाति मालिवाल ने इससे पहले भी एक ट्वीट कर कहा कि आंदोलन कर रहे ये पहलवान देश के लिए ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों में मेडल जीत चुके हैं। ये विदेश में तिरंगा लहराते हैं। आज जब ये अपने अधिकार के लिए आंदोलन कर रहे हैं तो इनका दाना-पानी तक रोका जा रहा है? क्या गलत मांग है इनकी?
इसके पहले स्वाति मालिवाल महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर FIR दर्ज करने के लिए पुलिस के भी नोटिस जारी कर चुकी हैं। दरअसल महिला पहलवानों ने DCW से शिकायत की थी कि उन्होंने दो दिन पहले पुलिस को लिखित शिकायत दी थी लेकिन इसे लेकर अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
दिल्ली पुलिस ने अबतक FIR दर्ज क्यों नहीं की?
स्वाति मालिवाल ने एक वीडियो भी शेयर किया था। इसमें उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों ने दो दिन पहले दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दी है, इनमें से एक पहलवान नाबालिग भी है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक प्राथमिकी तो दर्ज की नहीं बल्कि इन पहलवानों के नाम खेल मंत्रालय तक पहुंच गए। अब इन पहलवानों को बार-बार फोन किया जा रहा है कि किन-किन लड़कियों ने शिकायत की है।
क्या ये बृजभूषण शरण कानून के ऊपर है?
स्वाति ने कहा कि ये कैसा ‘गुंडाराज’ चल रहा है? साथ ही उन्होंने सवाल किया कि दिल्ली पुलिस ने अब तक प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं कही? उन्होंने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का नाम लेते हुए पूछा-क्या ये कानून के ऊपर है? इस आदमी के खिलाफ अब तक कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *