निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को 7 माह 23 दिन बाद मिली अंतरिम जमानत
रांची: निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को एक महीने की जमानत मिली है। सुप्रीम कोर्ट से पूजा सिंघल को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट से मेडिकल ग्राउंड पर पूजा सिंघल को अंतरिम जमानत मिली है, बेटी की बीमारी के आधार पर जमानत मिली। पूजा को गिरफ्तारी के 7 माह 23 दिन बाद अंतरिम जमानत मिली है।
ज्ञात हो कि मनी लेंडिंग के आरोप में ईडी ने पूजा सिंघल को 11 मई 2022 को गिरफ्तार किया था। तब से पूजा सलाखों के पीछे हैं। बता दें कि 2009-10 में मनरेगा घोटाला हुआ था, उसी मामले में मई माह मैं ईडी ने एक साथ झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और राजस्थान में रेड डाली थी। रेड के दौरान 19 करोड़ 31 लाख रुपए बरामद किए गए थे।

