कहलगांव के बटेश्वरस्थान की बदलेगी सूरत और सीरत
भागलपुर। कहलगांव स्थित बटेश्वर स्थान की सूरत और सीरत जल्द ही बदलेगी। इसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर पर्यटन विभाग ने पर्यटन विकास निगम को बटेश्वर स्थान को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए डीपीआर तैयार करने का जिम्मा सौंपा है।बताते चलें कि जिला प्रशासन की ओर से बटेश्वर स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए कला संस्कृति विभाग को प्रस्ताव भेजा था। जिला प्रशासन ने प्रस्ताव के साथ बटेश्वर स्थान का नक्शा भी तैयार करवा कर भेजा है। पर्यटन विभाग को भेजे गए प्रस्ताव में वेंडिंग जोन, पेयजल, चेंजिंग रूम, सीढिय़ां, गेस्ट हाउस, रेस्टूरेंट, व्यू प्वाइंट, पार्किंग एरिया, सोलर लाइट आदि को लेकर सुझाव दिए गए हैं।पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों ने जिला प्रशासन को सूचित किया है कि अगले सप्ताह पर्यटन विकास निगम की टीम भागलपुर पहुचेगी। टीम बटेश्वर स्थान का अवलोकन करने के बाद डीपीआर तैयार करेगी। टीम में तकनीकी अधिकारियों को भी शामिल किया गया है।

