जीवन का लक्ष्य खेल के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं : सुखदेव भगत ‌

‌लोहरदगा: भंडरा प्रखंड के ग्राम जमगाई में आदर्श क्लब के द्वारा आयोजित चार दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का समापन समारोह गांधी जयंती पर किया गया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच पंडरिया और नरकोपी के बीच खेला गया जिसमें पंडरिया पेनल्टी शूट में 3-2 से चैंपियन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक सुखदेव भगत थे ।उनके आने पर आयोजन समिति के द्वारा पारंपरिक ढंग से उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं अतिथियों के द्वारा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।फाइनल मैच से पूर्व मुख्य अतिथि एवं अतिथियों के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया गया। मौके पर पारितोषिक वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुखदेव भगत ने कहा कि खेल के माध्यम से भी हम अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं उसके लिए हमें अनुशासन में रहकर प्रतिबद्धता के साथ खेलना होगा। खेल आपसी भाईचारे को प्रगाढ़ करता है क्योंकि इसमें सभी वर्गों की सहभागिता होती है। इस क्षेत्र में काफी अच्छे-अच्छे फुटबॉल खिलाड़ी है लेकिन वह खस्सी मैच खेलने तक सीमित रहते हैं जिसके कारण वह आगे नहीं बढ़ पाए हैं। इन खिलाड़ियों को फीफा के नियम से खेलना चाहिए इसके लिए जिला फुटबाल संघ लीग मैच और कैंप करवाती है ताकि हमारे खिलाड़ी सीखे और बेहतर करें। श्री भगत ने कहा कि हमारी सरकार खेल नीति के माध्यमसे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करने के लिए अनेक योजना लाई है जिसका लाभ खिलाड़ियों को उठाना चाहिए। मौके पर जिला परिषद सदस्य राजुनी उरांव, पूर्व जिला परिषद सदस्य शामिल उरांव, कांग्रेस नेता उमेश्वर नाथ तिवारी, बालमुनि उरांव, धनेश्वरी उरांव ,संजय उरांव, शाहिद अहमद बेलू ,पवन गौतम, अनिल कुमार, संजय उरांव लालू भगत, सोमा उराव प्रदीप उरांव, संजीत उरांव ,वीरेंद्र यादव, रामधन उरांव,मनोज सिंह ,संजय लोहरा, विकास उरांव, अनीश उराव सोनाधन उरांव शाहजहां अंसारी, ताहिर अंसारीसहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *