लक्मे अकादमी लालपुर की छात्राओं ने किया कला का प्रदर्शन

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हुए सम्मानित

रांची। लैक्मे अकादमी एक अग्रणी सौंदर्य प्रशिक्षण अकादमी है। लैक्मे ब्यूटीशियन कोर्स के अंतर्गत कॉस्मेटोलॉजी, त्वचा, बाल, सौंदर्य चिकित्सा और श्रृंगार में प्रमाणित सौंदर्य पाठ्यक्रम को फैशन, सौंदर्य, फिल्म और मनोरंजन जैसे उद्योगों में रोमांचक कैरियर के लिए बनाया गया है।
एप्टेक द्वारा पावर्ड लक्मे अकैडमी प्रशिक्षण के बेसिक और एडवांस्ड कोर्स के कई स्तर उपलब्ध कराती है। इसका हर कोर्स सौंदर्य और कॉस्मेटोलॉजी के पाठ्यक्रमों को प्रदर्शित करता है। इस एकेडमी द्वारा पेशेवर तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त होता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साबिर हुसैन ने सभी छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की । संचालक संजय मेहता ने बताया कि वर्तमान युग विकासशीलता का ऐसा युग है, जहां प्रत्येक व्यक्ति अपने कैरियर को लेकर बहुत ही सजग है। वर्तमान परिस्थितियों में सौंदर्य उद्योग में कैरियर बनाने और आत्मनिर्भर होकर रोजगार प्राप्त करने का एक बहुत ही अनुकूल समय है।
उन्होंने बताया कि प्रतिभाशाली व्यक्ति सौंदर्य उद्योग में अपना कैरियर बनाते हुए आकर्षक आय अर्जित कर सकते हैं। जिसमें सौंदर्य उद्योग से जुड़ने की आकांक्षा है और वह एक सफल ब्यूटीशियन बनना चाहता है तो उसे सही प्रशिक्षण ,मार्गदर्शन और उपयुक्त प्रमाणीकरण की आवश्यकता होती है। लैक्मे एकेडमी द्वारा सौंदर्य उद्योग तथा कॉस्मेटोलॉजी के संचालित पाठयक्रम कैरियर की नींव रखने में मददगार सिद्ध हो सकता है।
यह अकेडमी सौंदर्य उद्योग से संबंधित प्रशिक्षण को संचालित कर जो प्रमाण पत्र प्रदान करती है वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ व सर्वमान्य है।
राजधानी रांची के लालपुर में अवस्थित लक्मे अकैडमी द्वारा रांची में पहली बार
मेकअप और हेयर के स्टूडेंट्स अपनी कला को एक प्रतियोगिता के रूप मे प्रस्तुत किया। यह एक थीम आधारित कार्यक्रम है, जो प्रतिभाशाली बच्चों को
ब्यूटी इंडस्ट्री और फैशन का
एक मंच देने की कोशिश है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर्मी पब्लिक स्कूल के कला टीचर , संजय मेहता , मैनेजमेंट टीम प्रभा मेहता , विशाल मेहता आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *