बुडमू में डिग्री कॉलेज की मांग, समाजसेवी सीमा राय के नेतृत्व में छात्रों ने शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम को सौंपा ज्ञापन
रांची: कांके विधानसभा क्षेत्र के बुड्मू में डिग्री कॉलेज की मांग बहुत दिनों से हो रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को समाजसेवी सीमा राय के नेतृत्व में स्थानीय छात्रों ने शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। वहीं मंत्री ने कॉलेज निर्माण कार्य का भरोसा दिया है। मंत्री को ज्ञापन सौंपने के बाद समाजसेवी सीमा राय ने कहा कि बुडमू में डिग्री कॉलेज नहीं रहने से स्थानीय छात्र छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहां के एससी समुदाय के गरीब छात्र छात्राएं शिक्षा से वंचित रह जाते हैं।स्टूडेंट को रांची या अन्य जिले में जाकर पढ़ाई करनी पड़ती है। गरीब छात्र छात्रों के अभिभावकों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उनके बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में वहां पर एक डिग्री कॉलेज का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज इस संबंध में शिक्षा मंत्री को हम लोगों ने ज्ञापन दिया है। मंत्री जी ने इस पर हम लोगों को भरोसा दिया है। वहां पर डिग्री कॉलेज होने से क्षेत्र में शिक्षा का विकास होगा।
वहीं स्थानीय छात्र अभय प्रसाद ने कहा कि बुडमु में डिग्री कॉलेज निर्माण के लिए काफी जमीन है। राज्य सरकार यदि चाहेगी तो कॉलेज भवन का निर्माण हो जायेगा। यहां पर डिग्री कॉलेज नहीं होने से छात्राओं को परेशानी होती है। उनका कम उम्र में ही शादी हो जातीटू है। हम लोगों को पूरी आशा है कि वर्तमान सरकार इस पर ठोस कदम उठाएगी।