युवा संसद कार्यक्रम में कई प्रखंडों के छात्र छात्राओं ने लिया भाग,स्थानीय मुद्दों पर चर्चा

खूंटी: बिरसा कॉलेज के बहुउद्देशीय भवन में मंगलवार को जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पद्मभूषण कड़िया मुंडा, रांची विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर अजीत कुमार सिन्हा, स्टेट डायरेक्टर, NYKS, उप निदेशक, NYKS, सर्वेंद्र प्रताप सिंह, प्राचार्य, बिरसा कॉलेज, सभी प्रमुख, जनप्रतिनिधि गण व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पद्मभूषण कड़िया मुंडा में विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि छात्रों के समग्र विकास की दिशा में आवश्यक है कि भविष्य के उचित अवसरों को तलाश कर उस दिशा में अग्रसर हो सकें। लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने, स्वस्थ आदतों को अपनाने, दूसरों के विचारों को सहन करने और छात्र समुदाय को संसद के कामकाज के बारे में जानने में सक्षम बनाने की दृष्टि से इस कार्यक्रम का आयोजन सफल रहा है। रांची विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि खूंटी जिले में जनजातीय विकास की नई तस्वीर प्रदर्शित होती है। कल तक जिस क्षेत्र के लोग दिग्भ्रमित विचारों से ग्रसित थे आज वो दृढ़ इच्छाशक्ति से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में विद्यार्थियों के अहम भूमिका है। हमारे विद्यार्थी जागरूक होकर सभी के लिए प्रेरणा बनेंगे। जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त ने कहा कि हमारे युवा देश के भविष्य निर्माता है। वर्तमान में उन्हें अपने कर्तव्यों को समझते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि छात्रों को विकास का वाहक बन आगे आने की जरूरत है।
कार्यक्रम में उपस्थित नेहरू युवा केंद्र की स्टेट निदेशक द्वारा युवा संसद के आयोजन को लेकर मुख्य बिंदुओं पर जानकारी दी गई। उन्होंने बताया युवा संसद का आयोजन कर छात्रों में नई उमंग और ऊर्जा का संचार हुआ है जहां उन्हें विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखने के अवसर और मंच मिला है।
जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन तीन सत्र में किया गया। पहला सत्र पैनल चर्चा, द्वितीय MUN एवं तृतीय छात्र संसद का आयोजन किया गया।
तीनों सत्र में बच्चों ने उत्साहित होकर भाग लिया,जिनमें विभिन्न विद्यालय के छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। पहले सत्र पैनल चर्चा में बिरसा कॉलेज की छात्रा ताबिंदा ने कार्यक्रम का संचालन किया।
पैनल चर्चा में उद्यमी श्री रौशन लाल शर्मा, तजना शेलैक इंडस्ट्रीज द्वारा स्वरोजगार एवं युवाओं में रोजगार के विषय पर चर्चा की गई। उन्होंने अपने कार्य अनुभव साझा कर युवाओं के रोजगार के नए अवसरों पर जानकारी साझा की। प्रदान की प्रतिनिधि सुश्री इकरा खान ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्रों को मिलेट्स मिशन पर जानकारी दी। साथ ही स्वास्थ्य काउंसलर, RMNCH द्वारा एनीमिया प्रेवेंशन पर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान श्रम विभाग, श्री राजेन कुमार ने श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। सरना आजीविका सखी मण्डल, सुश्री रीना कुजूर ने महिलाओं के विकास व समाज में व्याप्त कुरीतियों को लेकर विशेष रूप से विद्यार्थियों को जागरूक किया।
तीसरे सत्र में विभिन्न विद्यालयों के छात्र – छात्राओं ने स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की। इसमें शिक्षा, जल संरक्षण एवं पलायन व स्वरोजगार पर चर्चा की गई। बच्चों ने उत्साहित होकर इन मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। छात्र संसद का संचालन बिरसा कॉलेज के छात्र प्रकाश कुमार टूटी ने किया।
उक्त आयोजित कार्यक्रम के दौरान बिरसा कॉलेज के छात्र – छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा स्वागत संबोधन किया गया, साथ ही उन्होंने प्रतिभागी छात्र – छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *