सेमेस्टर 5 एवम 6 की स्पेशल परीक्षा जल्द करने की छात्रों ने की मांग

रांची : अखिल झारखंड छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल मारवाड़ी कॉलेज के सेशन वर्ष 2019-22 के स्पेशल परीक्षा की मांग को लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा।मौके पर राहुल तिवारी ने कहा कि सेशन वर्ष 2019-22 सेमेस्टर 6 के परीक्षा में महाविद्यालय द्वारा बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं को फेल कर दिया गया था जिसके बाद महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने पूर्व में ही प्रिंसिपल से मिलकर विशेष परीक्षा लेने का आग्रह किया था किंतु अब तक विशेष परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया है।  ऐसे में सैकड़ों छात्र-छात्राओं का भविष्य बर्बाद होने के कगार पर है। अखिल झारखंड छात्र संघ राज्य से छात्र हित में मारवाड़ी कॉलेज प्रशासन से मांग करती है कि वैसे सभी छात्र छात्राओं के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाए ताकि सभी छात्र छात्राएं अपने आगे की पढ़ाई पूरा कर अपने भविष्य को उज्जवल कर सकें अगर जल्द ही विशेष परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया तो आजसू छात्र हित में चरणबद्ध आंदोलन करेगी। वही कॉलेज प्रिंसिपल ने छात्रों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस विषय पर जल्द ही उचित निर्णय लिया जाएगा। मौके पर: जमाल गद्दी, राहुल पांडे, विकी यादव, विवेक भगत, आनंद यादव, निखिल कुमार, सावित्री कुमारी, अभिषेक कुमार,सौरभ,के अलावा कई छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *