एएसआइ ने की गजब मांग, सात आइपीएस अफसरों पर केस करने के लिए मांगा अवकाश

जमशेदपुरः सरायकेला-खरसावां में एक अजीब मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक (एएसआइ) शुभंकर कुमार ने सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश को पत्र लिखा है, जिसमें आनंद प्रकाश समेत सात आइपीएस, दो एसडीपीओ व थानेदार पर झारखंड हाईकोर्ट में केस दर्ज कराने के लिए अवकाश स्वीकृत करने का आग्रह किया है।
इन पर केस करने के लिए मांगा छह दिन का अवकाश
एएसआइ ने जिन पुलिस अधिकारियों पर केस करने के लिए अनुमति और छह दिन का अवकाश मांगा है, उनमें कोल्हान के तत्कालीन डीआइजी कुलदीप द्विवेदी, राजीव रंजन, असीम विक्रांत मिंज, सरायकेला के तत्कालीन एसपी चंदन सिन्‍हा, कार्तिक एस, सरायकेला के एसपी आनंद प्रकाश, सरायकेला के तत्कालीन एसडीपीओ अविनाश कुमार, तत्कालीन चांडिल पुलिस निरीक्षक चांडिल सियाशरण बैठा, तत्कालीन सार्जेंट मेजर हरि सिंह बारी, पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार राय, सेवानिवृत डीआइजी रिचर्ड लकड़ा, तत्कालीन एसपी अजय लिंडा, राजकुमार लकड़ा व आइपीएस चंदन कुमार झा शामिल हैं।
क्या है मामला

शुभंकर कुमार का कहना है कि अवकाश स्वीकृत कराना है। पुलिस बन के सदस्यों के कल्याणार्थ कार्यों से मामला जुड़ा है। तब मैं झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन, पाकुड़ जिला का अध्यक्ष था। सरायकेला-खरसावां जिला का मामला 2018 व 2021 और पाकुड़ का मामला 2014 का है। मैंने अवकाश के लिए एक से 10 अक्टूबर तक सरायकेला एसपी आफिस का चक्कर लगाया। जब एसडीपीओ अविनाश कुमार ने अवकाश नहीं दिया तो मैंने तत्कालीन एसपी चंदन सिन्हा को पत्र लिखकर एसडीपीओ अविनाश कुमार से स्पष्टीकरण मांगने का अनुरोध किया।इस पर एसपी चंदन सिन्हा ने नाराज होकर मेरे विरूद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी। उस आदेश के विरूद्ध डीआइजी से चार बार पत्राचार किया, लेकिन कोई निदान नहीं हुआ। वहीं तत्कालीन एसपी मोहम्मद अर्शी ने मुझे 30 दिन का अवकाश दिया। उसके बाद मैं समय पर ड्यूटी नहीं आ सका। इसके बाद मैंने वहीं से 30 दिन का और समय मांगा। मेरे योगदान देने के बाद भी वर्तमान एसपी आनंद प्रकाश ने बिना कारण बताए मेरा वेतन रोक दिया। इसी तरह का एक मामला पाकुड़ में भी है। इस संबंध में सरायकेला-खरसांवा एसपी अानंद प्रकाश ने कहा कि आरआइटी थाना के एएसआइ शुभंकर कुमार का पत्र मुझे मिला है, लेकिन अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *