सदन को सुचारू ढंग से चलाने में सभी सदस्यों की भूमिका अहम: स्पीकर

नेता प्रतिपक्ष को मिला चेंबर,स्पीकर,सीएम,मंत्री आलमगीर आलम गए उनके चेंबर तक

रांची: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर गुरुवार को स्पीकर रविंद्रनाथ महतो की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई।

इसमें सीएम हेमंत सोरेन,नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी,संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, आजसू विधायक लंबोदर महतो,माले विधायक विनोद सिंह उपस्थित हुए। बैठक में सबसे अहम मुद्दे सत्र की कार्यवाही बगैर व्यवधान के कैसे चले,इसपर चर्चा हुई। वहीं बैठक में स्पीकर ने कहा कि सदन की कार्यवाही सुचारू ढंग से चलाने के लिए सभी सदस्यों की जिम्मेवारी अहम है। सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं को इसके लिए ध्यान रखना होगा।उन्होंने उम्मीद जतायी कि सदन बहुत ही सुचारू और ढंग से चलेगी.
बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ये खुशी की बात है कि सदन को नेता प्रतिपक्ष मिल चुका है। आशा है कि सदन का उपयोग आमजनों की समस्याओं को सुनने और उसके निराकरण पर बात होगी. उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष के हर सवालों का जवाब देने को तैयार रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *