रिम्स में इलाजरत सफाईकर्मी सुनीता देवी के इलाज का पूरा खर्च छात्र जदयू कमेटी ने दिया

रांची: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के झारखण्ड छात्र जदयू कमिटी ने रिम्स में इलाजरत सफाईकर्मी सुनीता देवी के इलाज में दवाई में आने वाले पूरे खर्च की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पॉकेट मनी को जमा कर ₹ 4000/ भेंट किया।
गौरतलब हो कि सुनीता देवी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के नई बिल्डिंग के तीसरे तल्ले पर बतौर सफाईकर्मी बहाल हैं। पिछले 20 अगस्त को स्त्री रोग सम्बंधित बीमारी को लेकर रिम्स डॉ के. त्रिवेदी के वार्ड में भर्ती हुईं। स्थिति नाजुक थीं। वहां भी छात्र जद यू ने रिम्स प्रसाशन से बात कर उनके शीघ्र ऑपरेशन सुनिश्चित कराया।अब जब उन्हें दवाई के खर्च वहन की बात उनके संज्ञान में आई, छात्र जद (यू ) से जुड़े छात्रों ने सामूहिक चंदा कर पीड़ित के दवाई का सारा खर्च ₹4000 /- जमा का पीड़िता के परिवार को प्रदान किया।
मौके पर उपस्थित छात्र जद यू के राज्य सचिव मो. आसिफ ने कहा हमारा मकसद सिर्फ राजनीति के नाम पर अधिकारियों के साथ बदसलूकी नहीं, बल्कि जमीनी कर्मचारियों तक के दुःख सुख में भागीदारी निभाना है।
विश्वविद्यालय की राजनीति का मकसद युवा छात्रों के हक की रक्षा करते हुए उन तक समाजिक सरोकार और मानवता के सन्देश को पहुंचाना भी है। DSPMU की छात्र जद यू की अध्यक्ष तन्वी बरदियार की टीम आगे भी पीड़ित परिवार के सम्पर्क भी रहेंगी। छात्र जदयू के राज्य प्रभारी डॉ विनय भरत और अध्यक्ष रंजन कुमार ने रिम्स प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है ।
इस मौके पर छात्र जदयू के मो. आसिफ , तन्वी बरदियार, मानसी विश्वास, अनीस राज आर्यन, अनामिका सोरेन, अंजलि राधारानी, निशांत रंजन, सन्नी कुमार, ज़ोया नसीम, अनुज कुमार, तेजू मिर्धा, प्रिया कुमारी,प्राची सिंह, अदनान अख्तर, आयुष शर्मा तथा अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *