नियमित टीकाकरण कार्यक्रमको लेकर होगी राज्यस्तरीय कार्यशालाः मंगल पांडेय

गणादेश ब्यूरो
पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार नियमित टीकाकरण के गुणवत्ता और सुदृढ़ीकरण एवं इसके आच्छादन के लिए कृतसंकल्प है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आगामी 26 और 27 मई को राज्य के सभी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी का कार्यशाला के माध्यम से उन्मुखीकरण किया जाएगा। साथ ही नियमित टीकाकरण अभियान की समीक्षा भी की जाएगी।
मंगल पांडेय ने कहा कि पटना में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में सभी प्रतिरक्षण पदाधिकारियों को नियमित टीकाकरण के सूक्ष्म कार्ययोजना के बारे में बताया जाएगा। उन्हें यह भी बताया जाएगा कि टीकाकरण के आच्छादन में कैसे बढ़ोतरी की जाय। प्रशिक्षण के दौरान इनसे जुड़े तकनीकी पक्ष पर जानकारी भी दी जाएगी। साथ ही इन सभी का जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन कराना भी सुनिश्चित किया जाएगा।
मंगल पांडेय ने कहा कि नियमित टीकाकरण के बाद होने वाली संभावित परेशानियों का मूल्यांकन एवं प्रबंधन के बारे में इस कार्यशाला में बातें की जाएगी। साथ-साथ टीका के रियल टाइम स्टाक, स्टोरेज तापमान, टीका की जरूरत एवं आपातकालीन प्रबंधन के बारे में भी कार्यक्रम में उपस्थित भागीदारों को अवगत कराया जाएगा, ताकि नियमित टीकाकरण के कार्यक्रम को और भी सुदृढ़ किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *