त्रिकुट रोप वे हादसे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा-इस घटना में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
रांची: झारखण्ड प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा कि त्रिकूट पहाड़ हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है। दुर्भाग्यवश इस हादसे में हमने कुछ लोगों को खो दिया। अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों की मदद करने वाले वायु सेना, आर्मी, एनडीआरएफ और आईटीबीपी के जवानों तथा स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य सेवा कर्मियों की सराहना करता हूँ। सरकार ने जांच के आदेश दे दिये हैं। दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा l
प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष ने पन्नालाल पंजीयारा के द्वारा त्वरित रेस्क्यू कार्य को सराहते हुए कहा कि हमें गर्व है की पन्नालाल पंजीयारा जी जैसे लोग झारखंड मे हैं जिन्होंने ने मात्र रस्सी और कुर्सी के सहारे अपने कुछ सहयोगियों के साथ 11 लोगों को सेना द्वारा हेलीकॉप्टर से राहत कार्य शुरू होने के पहले ही त्रिकूट रोपवे दुर्घटना में निकाल लिया था।

