नहीं रहे झारखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी

रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का निधन हो गया है।उन्होंने राजधानी रांची के सेंटेविटा अस्पताल में अंतिम सांस ली. डॉक्टरों के अनुसार उनका निधन हार्टअटेक्ट के कारण हुआ। बताते चलें कि आईपीएस अमिताभ चौधरी भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर भी रह चुके हैं। 2002 में वह बीसीसीआई के सदस्य भी बने।. 2005 में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने थे. फिर 2005 से 2009 तक क्रिकेट टीम इंडिया के मैनेजर भी रहे. 2013 में उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा की नौकरी से वीआरएस लिया था। 2014 में उन्होंने राजनीति में किस्मत आजमाई थी उस समय बाबूलाल मरांडी की पार्टी झाविमो के टिकट पर रांची लोकसभा से चुनाव भी लड़ा था लेकिन इसमें वे सफल नहीं हो पाए थे। 62 वर्षीय अमिताभ चौधरी का जन्म 6 जुलाई 1960 को हुआ था, उन्हें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जेपीएससी का चैयरमैन बनाया था. उनका कार्यकाल पिछले महीने पांच जुलाई 2022 तक ही था. वे अपने पद से सेवानिवृत भी हो चुके थे. बताते चलें कि अमिताभ चौधरी ने 1985 में आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। जिसके बाद वे बिहार कैडर के आईपीएस बने. वहीं अलग राज्य बनने के बाद उन्हें झारखंड कैडर मिला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *