प्रदेश कांग्रेस नवगठित विस्तारित कमेटी की बैठक में नौ प्रस्ताव पारित,रामगढ़ उप चुनाव जीतने का लिया संकल्प

रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस की नवगठित विस्तारित कमेटी की बैठक गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में स्थानीय लालगुटवा में हुई। बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पाण्डेय और हाथ जोड़ो अभियान के मेधावडिया,विधायक दल के नेता आलमगीर आलम उपस्थित हुए। बैठक में नौ प्रस्ताव पर मुहर लगी है।

जिसमे मुख्य रूप से राज्य में फुल प्रूफ नियोजन नीति बनाकर नियुक्ति की प्रक्रिया को तेज करने,पंचायत सचिव एवं पंचायत सचिव की नियुक्तियों को पूरा करना है।
बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने कहा कि तीन दिनों की बैठक में कई मुद्दे पर चर्चा हुई है। इस बैठक में मुख्य रूप से संगठन को मजबूत करने,रामगढ़ उप चुनाव को जीतना,सरना कोड को लागू करवाना सहित कई मुद्दे पर चर्चा हुई है।
उन्होंने कहा कि सरना धर्मकोड को लागू करने के लिए झारखंड विधानसभा से एक प्रस्ताव पारित करके केन्द्र को अनुशंसा भेजा गया था। परन्तु अब तक कोई निर्णय नहीं लिए जाने के फलस्वरूप प्रदेश कांग्रेस कमिटी का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिलकर इस आशय का ज्ञापन सौंपेगा। मॉब लिचिंग के अधिनियम में राजभवन द्वारा उल्लेखित त्रृटियों को दूर आगामी सत्र में पुनः उपस्थापित कर एवं पारित कराकर राज्यपाल को अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा। वन अधिकार अधिनियम 2006 के प्रावधानों के क्रियान्यवन में तेजी लायी जाए और केन्द्र सरकार द्वारा इस अधिनियम में किये गये संशोधन का विरोध करता हूं। आदिवासी हितैषी पेसा कानून (पंचायत के प्रावधान का विस्तार अनुसूचित क्षेत्र में ) 1996 को समुचित क्रियान्वयन हेतु पेसा नियमावली बनाने का कार्य शीघ्र से शीघ्र पूरा कराया जाए।
प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस योजना में निबंधित परिवारों के लिए 6,32391 आवासों के भौतिक लक्ष्य उपलब्ध कराने के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री झारखंड के पत्रांक-390016, दिनांक 1.11.2022 के द्वारा भारत सरकार से अनुरोध किया गया था।
इस संबंध में ग्रामीण विकास मंत्री के स्तर पर पुनः स्मारित कराने का पत्र भारत सरकार को भेजा जाए। आदिवासियों के धार्मिक स्थल तथा गैरमजरूआ खासमहल जमीन संबंधित विसंगतियों का अध्ययन विशेष कमिटी द्वारा कराकर रैयतों को समाधान देने का आग्रह माननीय मुख्यमंत्री से किया जाए। जनहित के मुद्दों पर संघर्षपूर्ण आंदोलन के कारण श्रीमती ममता देवी जी आज जेल में हैं और उन्हें विधानसभा की सदस्यता तक गंवानी पड़ी।
हम/(यह सभा) उनके जुझारू नेतृत्व और संघर्ष की प्रशंसा का प्रस्ताव पारित करती है और प्रदेश कांग्रेस उनके साथ खडी है। हम अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया
गांधी के शानदार नेतृत्व की प्रशंसा करते हैं एवं वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व की सरहाना करते हुए पूरी ताकत से काम करने का संकल्प लेने का प्रस्ताव करते हैं।
बैठक में सभी जिला अध्यक्ष और प्रदेश के कई नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *