पोस्टर वार : राहुल देवदास तो महागठबंधन भगवान विष्णु का विराट रूप!

पटना : पटना में विपक्षी एकता की बैठक को लेकर भाजपा लगातार पोस्टरों से विपक्ष के नेताओं पर निशाना साध रही है। अब राहुल गांधी की तुलना देवदास से कर दी है। भाजपा कार्यालय के बाहर राहुल गांधी की पोस्टर लगाई गई है, जिसमें भाजपा नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल की तुलना ‘देवदास’ फिल्म से करते हुए उन्हें रीयल लाइफ देवदास बताया है। वहीं, जवाब में राजद ने भी पोस्टर लगाया, जिसमें भगवान विष्णु का विराट रूप है और उस रूप को महा गठबंधन बताया है। साथ में सभी विपक्षी दिग्गजों की फोटो लगी है।
पोस्टर में फिल्म ‘देवदास’ का चर्चित डायलॉग को कॉपी किया गया है। पोस्टर में लिखा है कि ‘ममता दीदी ने कहा बंगाल छोड़ दो.., केजरीवाल ने कहा दिल्ली और पंजाब छोड़ दो, लालू-नीतीश ने कहा बिहार छोड़ दो, अखिलेश ने कहा उत्तर प्रदेश छोड़ दो…स्टालिन ने कहा तमिलनाडु छोड़ दो…। वो दिन दूर नहीं जब सब मिल कहेंगे, राहुल राजनीति छोड़ दो..।
पोस्टर से लगातार तंज कर रही भाजपा
इसके पहले भाजपा ने गुरुवार को भी पटना के गलियों में कई पोस्टर लगाए थे। जिसमें विपक्षी नेताओं को घेरा था। एक पोस्टर में भाजपा ने विपक्षी दलों को ‘ठग्स’ करार दिया। दूसरे पोस्टर में सभी विपक्षी नेताओं की तस्वीर लगाई गई। जिसमें लिखा गया ‘परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबी पार्टियों का महासम्मेलन।
इसके अलावा भाजपा ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर भी चोट की। भाजपा ने भी अपने विरोधियों के स्वागत की यह अनूठी तैयारी गुरुवार से ही पटना के सड़क पर दिखने लगी थी। इसके अलावा भाजपा ने एक पोस्टर में लिखवाया ‘खूब जमेगा रंग, जब मिल बैठेंगे ठगबंधन के भ्रष्टाचारी संग’।
भाजपा ने पोस्टर के जरिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को निशाना बनया था।
वहीं, राजद ने भी पोस्टर के जरिए भाजपा पर हमला किया है। राजद कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें भगवान विष्णु का विराट रूप दिखाया गया है। इसमें बीच में भगवान विष्णु और उनके आसपास 18 नेताओं की तस्वीर लगाई गई है। एक साइड में भगवान विष्णु के साथ लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, फारूक अब्दुल्ला, मल्लिकार्जुन खड़गे दीपांकर भट्टाचार्य, सीताराम येचुरी, शरद पवार की तस्वीर लगाई गई है, तो दूसरी तरफ से भगवान विष्णु के बगल में राहुल गांधी उसके बाद तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, स्टालिन, हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे की तस्वीर लगाई गई है।
पोस्टर के ऊपर लिखा गया है, जिसमें भगवान विष्णु कह रहे हैं- हे जनता जनार्दन मेरा यह विराट रूप महागठबंधन का असली रूप है। मेरे इस रूप को देखकर पापी, देश को बेचने वाले, ठगने वाले एवं जुमलेबाज भाग जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *