युवा सम्मेलन में बोले प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, राहुल गांधी को युवाओं से काफी उम्मीद

रांची: लोकसभा चुनाव से कांग्रेस यूथ विंग को मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है। इसी कड़ी में रविवार को चिरौंदी स्थित गीतांजलि बैंक्वेट हॉल में कांग्रेस यूथ का सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस यूथ के अध्यक्ष अभिजीत राज ने युवाओं को संगठन में अधिक से अधिक यूथ को जोड़ने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र राजनैतिक दल है जहां युवाओं को आगे रखा जाता है, जिस का उदाहरण वर्तमान के कांग्रेस विधायक दल, मंत्रिमंडल, तथा बोर्ड -निगम के वर्तमान अध्यक्षगणों में युवाओं की आधी से अधिक भागीदारी है।
वहीं प्रदेश प्रभारी ने कहा कि युवा पार्टी की रीढ़ है। राहुल गांधी देश के युवा नेता हैं और वे युवाओं को पार्टी में अधिक से अधिक जिम्मेवारी देना चाहते हैं। युवाओं को वे काफी पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी संगठन में युवाओं की बड़ी भूमिका होगी।सम्मेलन में अन्य शीर्ष नेताओं ने कांग्रेस संगठन में युवा कांग्रेस की भूमिका तथा युवा कांग्रेस में कार्य के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया।
कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम , कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर , मंत्री बादल पत्रलेख, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, महागमा विधायक दीपिका पांडे सिंह, पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा,कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी तथा झारखंड युवा कांग्रेस के सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्षों ने संबोधित किया।
पूर्व प्रदेश अध्यक्षों में हिंदू न्यास बोर्ड के अध्यक्ष श्री जयशंकर पाठक, युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव, आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान, श्री मानस सिन्हा, मणिशंकर मौजूद थे।
तथा विशेष रूप से मार्केटिग बोर्ड के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, विनय सिन्हा दीपू, कांग्रेस खेल विभाग के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, OBC प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अभिलाष साहू , महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन सिंह, पूर्व विधायक ममता देवी, अनूप सिंह अमित कुमार तुनू उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *