पोशाक एवं छात्रवृति योजना से छात्रों को ससमय लाभान्वित करना सुनिश्चित करें:भोर सिंह यादव

लातेहार: उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, पोशाक वितरण , छात्रवृति, मध्याह्न भोजन योजना के क्रियान्यवयन समेत शिक्षा विभाग के द्वारा किए जा रहे अन्य कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा विद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति के बारे जानकारी लिया। इस दौरान उन्होंने सभी प्रखंडों में ई विद्यावाहिनी से शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया । उपायुक्त ने पोशाक एवं छात्रवृति योजना की समीक्षा करते हुए निर्देशित करते हुए कहा कि पोशाक एवं छात्रवृति योजना से छात्रों को ससमय लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी छात्रों को पोशाक एवं छात्रवृत्ति योजना के लाभ से जोड़ना सुनिश्चित करें l*
उपायुक्त लातेहार ने निर्देश दिया कि विद्यालयों का सही तरीके से संचालन कर छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायें l उन्होंने पठन -पाठन एवं रिजल्ट में सुधार हेतु विभिन्न दिशानिर्देश दिया l
*बैठक में उपायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (मध्याहन भोजन) योजना की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि इस योजना का विद्यालय स्तर पर सही तरीके से क्रियान्वयन कर छात्रों को इसका समुचित लाभ छात्रों को प्रदान करें l
*उपायुक्त ने विद्यालय स्तर पर एल्बेण्डाजॉल एवं आयरन की गोली के वितरण के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि छात्र -छात्राओं के द्वारा इसका सेवन भी सुनिश्चित करायें l
बैठक में उप, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक सुश्री कविता खलको, एडीपीओ, एपीओ ,सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *