04 जुलाई को होगी पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की स्थाई समिति की बैठक
रांची: पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की स्थाई समिति की 14वीं बैठक सोमवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में हुई। कार्यक्रम के लिए की जाने वाली तैयारी की जानकारी देते हुए उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिलास्तर पर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है। बैठक में डीसी ने कोषांगों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्व की जानकारी दी । उन्होंने कोषांगों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं संपर्क पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित करते हुए कर्तव्य निवर्हन का निदेश दिया।
बैठक में सम्मिलित होनेवाले पदाधिकारियों का प्रोटोकॉल के अनुसार स्वागत, विदाई एवं आवश्यकतानुसार अल्पाहार भोजन आदि की सुविधा, वाहन की उपलब्धता, आवासन व्यवस्था के साथ चार जुलाई को होटल रेडिशन ब्ल्यू में निर्धारित बैठक हेतु पूरी तैयारी ससमय सुनिश्चित करने का निदेश उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।

