अलंकरण समारोह में विद्यालय परिषद् का गठन

पतरातू : केन्द्रीय विद्यालय पतरातू रामगढ़ ने शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के लिए बुधवार को अलंकरण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के दौरान इस समारोह में विद्यालय परिषद् का गठन किया गया। ज्ञात हो कि अलंकरण समारोह एक गौरवशाली अवसर होता है। जहां युवा छात्र नेतृत्व की शपथ लेते हैं। साथ ही निर्वहन करने की कसम खाते हैं। विद्यालय परिषद गठन पश्चात स्कूल द्वारा उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य आमोद कुमार सिंह और श्रीमती निक्की श्रीवास्तव ने बच्चों को सैशे पहनाकर सम्मानित किया । सीसीए इंचार्ज मिस नंदिता होरो ने सभी का स्वागत किया और छात्रों को एकजुट होकर कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।‌ और स्कूल की बेहतरी के लिए उत्साह भरी बातें बताई गई। तत्पश्चात सभी स्कूल परिषदों, हेड बॉय, हेड गर्ल, अन्य बच्चों को प्राचार्य ने बैज देकर सम्मानित किया। स्कूल के कप्तान मास्टर आयुष ने शपथ दिलाई कि वे ईमानदारी, विश्वास और उत्कृष्टता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। शपथ समारोह के बाद हेड गर्ल मिस सानिया ने एक संक्षिप्त भाषण दिया। जिसमें सानिया ने प्रधानाचार्य और शिक्षकों को उनकी क्षमताओं पर भरोसा करने और उन्हें नेता के रूप में चुनाव करने के लिए आभार व्यक्त किया। वही कार्यक्रम का समापन प्रभारी प्राचार्य आमोद कुमार सिंह ने सभी नवनिर्वाचित लोगों को बधाई दी और जिम्मेदारियों को निभाते हुए उचित रूप से कार्य के निर्वाहन की आवश्यकता पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *