तपकारा बाजार में चलंत लोक अदालत के माध्यम से विशेष कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन
खूंटी: नालसा दिल्ली एवं झालसा रांची के निर्देशन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्य प्रकाश के मार्गदर्शन में शनिवार को तपकारा बाजार में चलंत लोक अदालत भान सह न्याय आपके द्वार वैन” तथा 100 दिवसीय बच्चों के हित संबंधित विशेष विधिक जागरूकता एवं विशेष सहायता अभियान” सह विशेष कानूनी जागरूकता शिविर चलाया गया।
डालसा सचिव मनोरंजन कुमार ने बाजार में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा से जोड़ें और मानव तश्करों से दूर रहें तथा अपने बच्चों को किसी भी व्यक्ति या संस्था को न सौंपें और न ही उसके बहकावे में आवें। डायन प्रथा के बारे, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशान, कस्तुरबा विद्यालय में नमांकन के नियम, किशोरी बच्चियों के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दिए। वाहन दुर्घटना के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि यातायात के नियमों का पालन करें और बिना हेलमेट, लाइसेंस, इन्स्योरेंस एवं अन्य जरूरी कागजात के गाड़ी न चलाएं। दुर्घटना होने की स्थिति में सड़क जाम न करें बल्कि मुआवजा प्राप्त करें। कानून को हाथ में न लें बल्कि कानून का साथ दें।
इस कार्यकम में डालसा एल०ए०डी०सी डेप्युटी चीफ श्रीमति नम्रता कुमारी, डालसा पी०एल०वी अंजू कच्छप, मनीषा देवी, सनिका स्वांसी, अलेक्स स्वांसी, नकुल विनोद भेंगरा, एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

