गुरुनानक स्कूल में योग विद्या प्राणिक हिलिंग फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा विशेष ध्यान का आयोजन
रांची : बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर योग विद्या प्राणिक हीलिंग फाउंडेशन ट्रस्ट ऑफ झारखंड ने रविवार को गुरु नानक ऑडिटोरियम में विशेष ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया । इसमें शहर के हजारों महिला और पुरुषों ने भाग लिया।
दिव्य ऊर्जा और आंतरिक रूपांतरण का अद्भुत अनुभव प्राप्त किया।उत्सव को भगवान बुद्ध के जन्म, ज्ञान प्राप्ति और महापरिनिर्वाण के अवसर के रूप में मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर, मास्टर चोआ कोक सूई द्वारा विकसित द्वि हृदय ध्यान प्रक्रिया का सामूहिक अभ्यास कराया गया, जिसमें उपस्थित सभी साधकों ने गहन आंतरिक शांति, प्रेम और आनंद का अनुभव किया। साथ ही साथ सभी व्यक्तियों ने अपने wishes targets तथा अपनी योजनाओं को इस दिव्य ऊर्जा से आशीर्वाद दिया। इस ध्यान प्रक्रिया के माध्यम से सम्पूर्ण विश्व को कल्याणकारी ऊर्जा का आशीर्वाद दिया।
मेडिटेशन करा रहे योग विद्या प्राणिक हीलिंग फाउंडेशन ट्रस्ट ऑफ झारखंड के अध्यक्ष अरिहंत जैन ने मेडिटेशन के प्रकारों को लाइव कर बताया। उन्होंने कहा कि आज वैशाख 2025 एक शताब्दी में इस वर्ष का विशेष अवसर है। यह वर्ष प्राचीन आध्यात्मिक परंपराओं के अनुसार अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है और इसे “ध्यान करें, रूपांतरित हों और चमत्कार प्रकट करें” थीम के साथ मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में वैशाख के महत्व पर विशेष चर्चा, हृदय ध्यान मेडिटेशन का अभ्यास और सामूहिक ऊर्जा के माध्यम से विशेष आशीर्वाद प्रदान किया गया।प्रबंध न्यासी, योग विद्या प्राणिक हीलिंग फाउंडेशन ट्रस्ट ऑफ झारखंड और टीम प्राणिक हीलिंग रांची के द्वारा या कार्यक्रम आयोजित किया गया।
योग विद्या प्राणिक हिलिंग फाउंडेशन ट्रस्ट की वरीय सदस्य संगीता चितलांगिया ने बताया कि आजकल के भागदौड़ वाले जीवन में हर व्यक्ति तनाव से ग्रसित है। तनाव को कम करने और अपने जीवन में शांति किए योग और ध्यान बहुत जरूरी है। अगर शांति चाहिए तो शांति देना होगा।मन आपका अगर शांत है तो सभी चीजें आपको अच्छा लगेगा। जहां पर नफरत है वहां पर प्रेम का बीज बोना है। निराशा को आशा में बदलना होगा।जहां पर अंधकार हो वहां पर रोशनी हो।
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सिर्फ एक घंटा ध्यान योग करने से आपके मन में निराशा आशा में बदल जाएगी। इसके साथ ही दिनभर आप प्रसन्नचित में रहेंगे।

