मुरहू और कुंदी में विशेष सहायता व कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन
खूंटी: नालसा दिल्ली एवं झालसा रांची के निर्देशन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्य प्रकाश के मार्गदर्शन में मुरहू बाजार एवं कुंदी आवासीय विद्यालय में “चलंत लोक अदालत भान सह न्याय आपके द्वार वैन” तथा 100 दिवसीय बच्चों के हित संबंधित विशेष विधिक जागरूकता एवं सहायता अभियान” के तहत कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान डालसा सचिव मनोरंजन कुमार ने कहा कि न्यायालय में पारिवारिक मामले एवं जमीन संबंधी मामले, यदि पंचायत या प्रखण्ड में सुलझे तो वहीं सुलझा लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह चलंत लोक अदालत इसलिए चलाया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग कानूनी अधिकार से वंचित ना रहें एवं लोगों को उनके द्वार पर ही न्याय प्राप्त हो सके।
चलंत न्यायालय में महिलाओं से जुड़े अधिकार, घरेलू हिंसा, राशन कार्ड, किसान कार्ड आदि समस्याओं को सुना गया। साथ ही निवारण के उपाय बताया गया।
मुरहू बाजार के बाद चलंत लोक अदालत भान सह न्याय आपके द्वार वैन” को आवासीय विद्यालय कुंदी परिसर में लाया गया। आवासीय विद्यालय कुंदी में बच्चों को कानूनी जानकारी के साथ-साथ भारतीय संविधान के बारे विस्तृत जानकारी दी गई। स्कूल की बच्चियों से संविधान के बारे में चर्चा किया गया।मौके पर बच्चियों द्वारा संविधान के प्रस्तावना का पाठन किया गया। बच्चियों के बीच विभिन्न प्रकार के बच्चियों से संबंधित पर्चे बांटे गये एवं स्कूल के पुस्तकालय में भी पर्चे एवं किताबें दिए गए जो कि भविष्य में भी काम आए।
एल०ए०डी०सी डेप्यूटी चीफ नम्रता कुमारी ने बाजार में उपस्थित लोगों को घरेलू हिंसा से जुड़े अधिकार, महिला उत्पीड़न, डायन प्रथा के बारे, बच्चों से जुड़े अधिकार आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने लोगों से अपील की कि सरकार के द्वारा चलाये जा रहे अभियान “न्याय आपके द्वार” का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ।
कार्यकम में एलएडीसी डेप्यूटी, एलएडीसी चीफ, डालसा सहायक श्री अवनीस भरद्वाज, पीएलवी अंजू कच्छप, शांति नाग, जॉर्ज कोन्सटेंट धान, लक्ष्मी कुमारी एवं ग्रमीण उपस्थित रहे।