स्मृति ने पूछा-राहुल जी, आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं, डर के भागेंगे तो नहीं?
नई दिल्ली : कांग्रेस नेता अजय राय के बयान के बाद से तो अमेठी में एक बार फिर मुकाबला स्मृति ईरानी बनाम राहुल गांधी होता दिख रहा है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पूछा है-क्या राहुल गांधी अमेठी से लड़ने वाले हैं, वे डरेंगे तो नहीं, दूसरी सीट पर तो नहीं भाग जाएंगे?
अपने टूट में स्मृति ईरानी ने लिखा है कि सुना है राहुल गांधी जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है।
तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं। ट्वीट में स्मृति ने राहुल और सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए यहां तक कह दिया कि अजय राय को अब किसी नए स्क्रिप्ट राइटर की जरूरत है।
बता दें कि कांग्रेस नेता अजय राय ने अमेठी से राहुल की दावेदारी पेश करते वक्त एक विवादित बयान दे दिया था कि स्मृति ईरानी अमेठी में लटके-झटके दिखाने आती हैं और इसके बाद वापस चली जाती हैं। उनके इस बयान पर विवाद शुरू हो गया और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ये जोरदार पलटवार किया। अजय राय ने तो यहां तक कह दिया था कि राहुल गांधी बनारस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरा देंगे।

