मोदी के महापरिवार में सीता सोरेन भी हो गई शामिल
रांची: आखिर भाजपा में शामिल हो ही गई झामुमो विधायक सीता सोरेन। दिल्ली में मंगलवार को भाजपा कार्यालय में सीता सोरेन ने औपचारिक रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। वहीं इससे पहले सीता सोरेन ने पार्टी की सदस्यता से अपना इस्तीफा पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन ने दिया। माना जा रहा है कि भाजपा सीता सोरेन को बड़ी जिम्मेवारी सौंपने वाली है। सीता सोरेन को लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है। वहीं सीता सोरेन ने झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन को पत्र लिखकर अपने फैसले से अवगत करा दिया है। उन्होंने ऐसे वक्त में अपना इस्तीफा दिया है जब लोकसभा का चुनाव की घोषणा हो चुकी है। वही, सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं।सीता सोरेन के इस फैसले के बाद झारखंड की राजनीति के गुणा भाग में भी कई बदलाव होगे। जिसका असर लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा। दरअसल अबतक यह स्पष्ट नहीं है कि वह किसी पार्टी में का दामन थामेगी। बताते चले कि सीता सोरेन पिछले कई महीनों से नाराज चल रही थीं। मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलना भी एक वजह है। उन्होंने कई बार अपने बयानों में कहा था कि सोरेन परिवार की बड़ी बहू हूं। इस नाते मुझे सम्मान मिलना चाहिए। इस बाबत सीता सोरेन ने कई बार अपने पार्टी के खिलाफ मोर्चा भी खोला रखा था। वही, सीता सोरेन के इस फैसले के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि उन्होंने जेएमएम का साथ छोड़ दिया है।

