खूंटी में स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

खूंटी : स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। आगामी 27 मई को चतुर्थ चरण के तहत खूंटी, मुरहू एवं अड़की में पंचायत चुनाव होने वाले हैं। इसके निमित्त आज खूंटी, मुरहू एवं अड़की प्रखण्ड में स्वीप के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान मुरहू एवं अड़की प्रखण्ड परिसर में लगाये गए हस्ताक्षर बोर्ड पर सभी पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ-साथ आमजनों ने भी जागरूक मतदाता बनने का संकल्प कर हस्ताक्षर किया।

मतदाता जागरूकता के दौरान बताया गया कि स्वस्थ लोकतंत्र निर्माण के लिए भयमुक्त होकर मतदान करें। लोगों को बताया गया कि लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत देश के प्रत्येक व्यस्क नागरिक को वोट देने का अधिकार है। संविधान द्वारा प्रदत सभी अधिकारों में यह सबसे बड़ा अधिकार है।

इसके साथ ही इस दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के क्रम में बताया गया कि मतदान एकमात्र ऐसा साधन है जिससे देश की जनता स्वयं अपने देश का विकास निर्धारित कर सकती है। मत देने की शक्ति से वह अपने देश की बागडोर संभालने के लिए उनकी नजर में योग्य व्यक्ति को खुद चुन सकते हैं। बताया गया कि व्यक्ति का मत अनमोल है। इस दौरान जागरूक मतदाता के कर्तव्यों का पूर्ण पालन करने व सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *