झारखंड हाईकोर्ट में शेल कंपनी मामले पर अब 26 अगस्त को होगी सुनवाई
रांचीः झारखंड हाईकोर्ट में सीएम से जुड़े करीबियों के शेल कंपनी मामले की सुनवाई अब 26 अगस्त को होगी। शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में हुई। सुनवाई के दौरान झारखंड सरकार के वकील कपिल सिब्बल ने अदालत से चार सप्ताह की मांग की. कहा कि सॉलिसिटर जनरल की तबीयत खराब है, इसलिए समय दिया जाए। बताते चलें कि शिव शंकर शर्मा ने झारखंड हाईकोर्ट में शेल कंपनी और खनन लीज मामवे में जनहित याचिका दायर की है।