बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे का सनसनीखेज ट्वीट, लिखा …प्रेम भइया तो गयो…….

रांचीः बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे के तेवर दिन ब दिन आक्रमक होते जा रहे हैं। सरकार पर दनादन वार पर वार किए जा रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में फिर लिखा है कि प्रेम भइया तो गयो…। उनके इस ट्वीट के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं। कयास यह भी लगाया जा रहा है प्रेम प्रकाश की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। सोमवार को ईडी ने प्रेम प्रकाश से पूछताछ भी की थी। सूत्रों के अनुसार जिला खनन पदाधिकारियों से मिले इनपुट के आधार पर अगले कुछ दिनों में ईडी प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर सकती है। वहीं निशिकांत दूबे ने दूसरे ट्वीट में कहा है कि विशाल चौधरी के मोबाइल ने झारखंड के स्कील डेवलपमेंट विभाग का काला चिट्ठा सामने लाया उस विभाग में कम से कम 150 करोड़ की हेराफेरी? करते रहिए जोहार भोगते रहिए भ्रष्टाचार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *